मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। विशेष गहन पुनिरीक्षण (एसआईआर)कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर नगर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकों ने अपने विचार साझा किए। अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने एसआईआर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे आने वाली कठिनाइयों को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है। कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का यह उत्तरदायित्व है कि वह एसआईआर कार्यक्रम को गति प्रदान करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों,पारिवारिकजनों की एसआईआर फॉर्म भरने में मदद करें। तकि अभियान को समय रहते पूरा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भ...