रुडकी, मार्च 7 -- आरोग्यम नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज भगवानपुर में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। गुरुवार देर शाम तक छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। प्रमुख चेयरपर्सन राजेंद्र प्रसाद केडिया और द्रौपदी केडिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जीवंत नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। सांस्कृतिक समृद्धि की कहानियां दिखाई गईं। छात्र-छात्राओं की सुंदर प्रस्तुति और भावपूर्ण कहानी कहने की शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटकीय अभिनय भी उतने ही प्रभावशाली थे। कॉलेज के चेयरमैन संदीप केडिया ने छात्रों और कर्मचारियां की सहारना की। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए उनके समर्पण और प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा क...