हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जमुनी लाल महाविद्यालय, हाजीपुर (वैशाली) में सोमवार को सत्र 2025-2029 में नव नामांकित छात्र छात्राओं का दीक्षारंभ - सह - स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ बीरेंद्र कुमार अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय के कुलगीत और स्वागत गान द्वारा महाविद्यालय के नामांकित नव सदस्यों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार ने नव नामांकित युवा छात्र छात्राओं को परिसर में अनुशासन और मूल्य आधारित शिक्षा ग्रहण का सुझाव दिया। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। कहा कि छात्र छात्राओं को कक्षा में उपस्थिति और पढ़ाई के साथ परीक्षा के स...