मुजफ्फर नगर, मई 26 -- ग्राम खेड़ी दूधाधारी निवासी आरती पुत्री राजसिंह ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीखेडा अध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को अधिनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए आरती ने बताया कि उसका भाई देवांश पुत्र राजसिंह कक्षा 6 मे उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीखेडा में पढता है। विद्यालय शिक्षिका फरहाना द्वारा गत 16 मई को उसके भाई का चोटा कैंची से काटते हुए उसके माथे पर लगा तिलक मिटाकर जाति सूचक शब्द करकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। देवांश की बहन आरती स्कूल गयी तो उनकी एक नही मानी और भाई की टीसी काटकर दे दी। इसके बाद वह और परिजन थाना तितावी गये, जहां कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नही हो पायी है। ...