देहरादून, सितम्बर 23 -- शिक्षा विभाग के संवाद कार्यक्रम 'शिक्षा की बात का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि छात्र खुद से सवाल पूछें। अपनी जिज्ञासा को जाहिर करें। आत्ममूल्यांकन को अपनी आदत में शामिल करें। उन्होंने कहा कि परिश्रम, निष्ठा और आत्मविश्वास ही सफलता का सूत्र है। उन्होंने नशे को भावी पीढ़ी के लिए सबसे बढ़ा खतरा बताया और कहा कि इसके खिलाफ स्कूलों से समाज के बीच में एक आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। मंगलवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून से राज्य के 1300 स्कूलों के छात्र राज्यपाल से 'शिक्षा की बात सुनने के लिए वर्चुअल जुड़े थे। राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की सोच की तारीफ की। कहा कि यह दूरगामी सोच है। ऐसे प्रयास न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभ...