लखनऊ, दिसम्बर 10 -- लखनऊ। मानकनगर में नौवीं के छात्र को छुट्टी के बाद उसी की कक्षा के एक छात्र ने दोस्तों संग मिलकर पिटाई कर दी। पीड़ित के पिता ने मारपीट के आरोपी छात्रों पर मुकदमा लिखाया है। थाना क्षेत्र के मेंहदीखेड़ा आरडीएसओ निवासी गौतम प्रिय के मुताबिक उनका पुत्र मिलन कुमार केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हैं। 9 दिसंबर को उनका बेटा छुट्टी से घर जा रहा था। रास्ते में उसके क्लास का एक छात्र करीब आधा दर्जन दोस्तों संग मिलकर रोक लिया और उसने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। राहगीरों ने बीच-बचाव किया। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...