एटा, अगस्त 8 -- छात्र को रास्ते में घेरकर फायर कर किया। इसमें वह बच गया। साथियों संग मिलकर आरोपी ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। इससे युवक के काफी चोट आईं। पिता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी बलवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटा जतिन यादव जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा में पढ़ता है। बीसीए करने के बाद इंटर्नशिप करने नोएडा गया था। वहां पर भूपेन्द्र सिंह निवासी शास्त्री नगर आगरा से कहासुनी हो गई थी और बेटे को मारने की धमकी दे रहा था। जानकारी होने के बाद बेटे को घर पर वापस बुला लिया। बताया कि 26 जुलाई को घर से रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। आरोप है कि भूपेन्द्र सिंह पांच अन्य साथियों के साथ आया और बेटे आगरा रोड स्थित स्कूल के सामने घेर लिया। भूपेन्द्र ने तमंचे से बेटे पर फायर क...