बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में कक्षा आठ में पढ़ने वाला छात्र आठ का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो शिक्षक ने मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा। इससे छात्र के पसली और अंगूठा में काफी चोट आई है। घायल छात्र के पिता ने खंड शिक्षाधिकारी से मामले की शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के बरुआ कालिंजर गांव निवासी ज्ञान सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि बेटा नरेंद्र सिंह कक्षा कंपोजिट विद्यालय बरुआ कालिंजर में कक्षा आठ में पढ़ता है। शिक्षक ने बेटे की जन्मतिथि जानबूझ कर गलत चढ़ा दी है। जब शिक्षक से जन्मतिथि गलत चढ़ाने की बात की गई तो कहा कि तुम्हारे बच्चे को कलेक्टर नहीं बन जाना। बेटा रोज विद्यालय जाता है। इसके बावजूद उसे कक्षा आठ का पहाड़ा तक नहीं आता है। 30 जुलाई को 10 बजे बेटे को स्कूल में शिक्षक ने मुर्गा बनाकर डंडे से मारा, ज...