गंगापार, जून 16 -- मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार योजना के अंतर्गत भोलानाथ रामसुख पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज, चकश्याम विकास नगर, मऊआइमा के 12वीं के छात्र शैलेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। शैलेन्द्र ने कुराश खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रयागराज स्थित सर्किट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने संयुक्त रूप से छात्र शैलेन्द्र को 30 हजार का चेक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र की यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...