गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र के जानीपुर में परीक्षा देने जाते समय छात्र को रास्ते में घेरकर पीटने व इसके बाद बाग में ले जाकर फेंक देने के मामले में पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गोला क्षेत्र के जानीपुर निवासी समीर अहमद पुत्र जान मोहमद को किसान इण्टर कालेज भूपगढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा देने जाने के दौरान इसी थाना क्षेत्र के गंगवल निवासी कृष्णा पुत्र रामदवन ने पांच अन्य अज्ञात साथियों संग 24 फरवरी की सुबह कालेज से जबरन खींचकर अपने गांव के बाग में ले जाकर और वहां हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद उसे फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर गोला पुलिस ने नामजद कृष्णा पुत्र रामदवन निवासी गंगवल एवं पांच छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...