कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में गाली-गलौज के विरोध में दबंगों ने इंटर के छात्र को बेरहमी से पीटा। वर्चस्व कायम करने के लिए दबंगों ने पिटाई का वीडियो तक बनाया। छात्र ने एक अलमारी कारखाने में छिपकर अपनी जान बचाई। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकाकर भाग निकले। पीड़ित के पिता ने थाने में शिकायत की है। खाड़ेपुर निवासी इंटर के छात्र प्रियांशु पाल के मुताबिक बुधवार शाम वह इलाकाई दोस्त राजपाल के साथ काठ का पुल के पास गया था। इस दौरान वहां पहले से मौजूद करीब दो दर्जन से अधिक युवकों ने उसे घेर लिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने बेरहमी से मारपीट करने लगे और घसीटकर ले जाने की कोशिश की। पिटाई के दौरान आरोपितों ने वीडियो भी बनाया है। सूचना पर पहुंचे छात्र के परिजन लहूलुहान हालत में ऑटो...