बिजनौर, जुलाई 10 -- क्षेत्र के गांव बाटपुरा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंसाफ की लगाई गुहार। जानकारी के अनुसार हल्दौर थानाक्षेत्र के बाटपुरा स्थित निजी स्कूल में तैनात शिक्षक ने एक दिन पूर्व वाजिदपुर गांव निवासी संदीप के पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि कक्षा के आठ के छात्र की शिक्षक ने इसलिए पिटाई की क्योंकि वह उससे ट्यूशन नहीं पढ़ रहा था। छात्र की पिटाई की जानकारी मिलने पर उसके परिजन स्कूल पहुंचे, जहां देखते देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी शिक्षक ने करीब तीन दिन पहले गांव की एक कक्षा नौ ...