गाज़ियाबाद, मई 10 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में कॉलेज से घर जा रहे छात्र को मोटर साइकिल सवारों ने पीछे से टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दे गए। इस मामले में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में निशांत गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी, सुमित, ललित आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, मोरटा गांव के रहने वाले अभिनव त्यागी ने शिकायत दी है कि 8 मई को वे कॉलेज से निकलकर पैदल घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही मोटर साइकिल सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...