गंगापार, नवम्बर 13 -- पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने छात्र को बस से उतार कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। छात्र ने दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी सौरभ कुमार पटेल पुत्र राधेश्याम का कहना है कि वह शिव गंगा विद्या मन्दिर में कक्षा नौ में पढता है। वह स्कूल से बस द्वारा घर जा रहा था। आरोप है कि ग्राम गढचम्पा के पास बस रोक कर दबंगों ने उसे उतार लिया और मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी दिए।सौरभ पटेल ने मऊआइमा थाने में हसन, दानिश ग्राम अज्ञात तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...