प्रयागराज, नवम्बर 10 -- सोनी रामनाथपुर संकरे संपर्क मार्ग पर पैदल स्कूल जा रहे एक छात्र को बचाने के चक्कर में चालक सहित ट्रैक्टर गहरे खेत में पलट गया। मार्ग खराब है इसलिए ट्रैक्टर चालक मानिकचंद्र (45) घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी मार्ग से रोज दर्जनों बच्चों से भरे स्कूली वाहन भी जोखिम भरा आवाजाही कर रहे हैं। जीटी रोड और संपर्क मार्ग से थोड़ी ही दूरी पर एस‌एनटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज है। स्कूल की बसों समेत सैकड़ों अन्य छोटे-बड़े वाहन इस लिंक मार्ग से रोज गुजरते हैं। क्षतिग्रस्त मार्ग और पटरी के अभाव में सड़क से गुजर रहे वाहनों को पास देना मुश्किल होता है। छात्रों से भरी बसों को जोखिम भरा रोज आवाजाही से चिंतित स्कूल संचालक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने इस बाबत संबंधित विभाग के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर...