गोंडा, जुलाई 3 -- रुपईडीह (गोंडा)। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम कटुवा नाला में बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाशों नेछात्र को चाकू के नोक पर बंधक बनाकर घर से नकदी जेवर समेत लाखों का सामान लूट ले गए। छात्र के विरोध करने पर उसे चाकू मार दिया। इसकी सूचना छात्र रितेश सिंह ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में पड़ताल में जुटी है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटुवा नाला के निवासी हरीश सिंह कटुवा नाला चौराहा के पास घर बनाकर परिवार के साथ में रहते हैं। वह गांव में डेरी चलते हैं। बुधवार रात परिवार के लोग खा पीकर छत पर सो गए। घर में छात्र रितेश सिंह व दूसरे कमरे में छात्रा शिवानी उर्फ गौरी सिंह लेटी हुई थी। इसी बीच घर में घुसकर नकाबपोश बदमाश लूटपाट करने लगे। खटपट की आवाज सुनकर कमरे में सो रहे छात्र रितेश सिंह की आंख खुली ...