लखनऊ, फरवरी 28 -- गुड़ंबा स्थित निजी विवि से बीएसएसी कर रहे छात्र को सहपाठियों ने कॉल कर एक ढाबे पर बुलाया। जहां छात्र के साथ मारपीट की गई। गम्भीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, चार सहपाठियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। गोरखपुर मिया बाजार निवासी जिआद मिर्जा इंटीग्रल विवि में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। पीड़ित के मुताबिक 17 फरवरी की शाम बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र वासिक ने कॉल कर दसौली मोड़ स्थित ढाबे पर बुलाया। जिआद ढाबे पर पहुंचा। जहां वासिक के साथ तारिक कमाल बेग भी मौजूद था। वह लोग जिआद से बात करने लगे। इस बीच अब्दुल हफजी, अमूल्य राजपूत के साथ कुछ अन्य लोगों ने हमला बोल दिया। लाठी से जिआद को बेतहाशा पीटा गया। झगड़ा होते देख ढाबे पर मौजूद लोगों के बीच बचाव करने पर आरोपित भाग गए। वहीं घायल को अस्पताल ल...