देवरिया, सितम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के पुरवा चौराहा स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में गुरुवार को प्रधानाचार्य ने छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे छात्र का हाथ टूट गया। इस मामले में शुक्रवार को छात्र ने कोतवाली पहुंच शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया। सदर कोतवाली के सोनूघाट के रहने वाले शंभू जायसवाल का बेटा शौर्य कक्षा सात में शहर के पुरवा स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ता है। शंभू का आरोप है कि गुरुवार को बेटा पढ़ने के लिए गया था। एक दिन पहले ही शिक्षक दिवस की तैयारी चल रही थी। सभी बच्चे शिक्षक दिवस की तैयारी कर रहे थे। इस बीच प्रधानाचार्य आए और सभी छात्रों की पिटाई करनी शुरू कर दी। डंडे की चोट से मेरे बेटे का हाथ फैक्चर हो गया है। जब शिकायत करने पहुंच...