मऊ, जुलाई 13 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाडा निवासी एक व्यक्ति ने कादीपुर स्थित एक मदरसे के शिक्षक पर उसके बेटे को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने और उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पूरे प्रकरण की जांच के बाद प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने रविवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बैसवाडा निवासी खालिद खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसका पुत्र अर्श मोहम्मद हाफिजा में पढ़ाई के लिए कादीपुर स्थित उस्मानिया मदरसे में गया हुआ था। आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक रुहुल उर्फ लाडले ने रंजिशवश उसके पुत्र को रस्सी से बा...