गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में 12वीं कक्षा छात्र को सहपाठियों ने पीटा और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला दो माह पुराना है और खाने-पीने के लिए पैसे न लाने पर सहपाठी अभी भी उसे परेशान कर रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। राधेश्याम पार्क निवासी महिला के पति का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। उनका नाबालिग बेटा राजेंद्रनगर क्षेत्र स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटे के सहपाठी लंबे समय से उस पर घर से पैसे लाकर उन्हें खाने-पिलाने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर 26 मई को स्कूल से निकलते ही सहपाठियों ने उनके बेटे से मारपीट करते हुए अपमानित किया और उनके तीसरे साथी ने वीडियो भी बना लि...