सहारनपुर, नवम्बर 29 -- जेवी जैन डिग्री कॉलेज की पार्किंग में एक छात्र पर युवकों के गुट ने जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे की बट से हमला कर उसको घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर हमलारोपी से फरार हो गए। एक आरोपी को नामजद करते हुए पीड़ित छात्र ने कुछ अज्ञात के खिलाफ भी कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। नकुड के गांव कलरी निवासी रमन कुमार पुत्र चरण सिंह के मुताबिक, 27 नवंबर की दोपहर वह अपनी पढ़ाई के सिलसिले में जानकारी लेने जेवी जैन डिग्री कॉलेज आया था। जैसे ही वह अपनी बाइक लेने पार्किंग में पहुंचा तभी करीब 10 युवकों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। रमन कुमार का आरोप है कि हमला करने वालों में आकाश निवासी सढौली हरिया को वह पहचानता है। आकाश ने उसके सिर में जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे की बट से प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया और गाली...