वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआं (कोनिया) इलाके में गुरुवार रात छात्रों के दो गुट खेल के विवाद में भिड़ गए। इसमें एक गुट ने एक छात्र को हनुमान फाटक के क्रॉसिंग के पास जबरिया ई रिक्शा पर बैठा लिया और लेकर भागने लगे। संयोग से उसके पिता ने देख लिया। पिता ई-रिक्शा का पीछा करते हुए अंसाराबाद तक पहुंचे। वहां शोर मचाते हुए उन्होंने ई-रिक्शा रोक लिया। इस पर ई-रिक्शा में सवार नाबालिगों ने उन पर हमला कर दिया। उनकी आंख में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावर नाबालिगों को पकड़ लिया। आदमपुर पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई। सरैया के हाजी कटरा निवासी छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे को जबरन साथ ले जा रहे किशोरों ने उनके साथ उनके बेटे की भी पिटाई की है। दोनों पक्षों से करीब 25-30 लोग जुट गए।...