मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, निसं। इंटर के छात्र अंकुश कुमार को गोली मारने वाला बदमाश घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर फरार बदमाश मधुबन थाना क्षेत्र के कौडिया गांव निवासी दिपांशु कुमार की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला चिकनी घाट रोड में लॉज में रहनेवाले अंकुश कुमार को 12 जुलाई की शाम पेट में गोली मारी गई थी। देर रात पुलिस ने घटना में शामिल बदमाश ढाका थाना क्षेत्र के मठिया मोहन गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल, मैगजीन, एक कारतूस, एक ...