मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रेशू विहार रोड पर छात्र को गोली मारने के मामले में बाल अपचारी को पकड लिया है। बाल अपचारी दसवी कक्षा का छात्र है। मोहल्ला जाट कालोनी निवासी शोर्य रेशू विहार रोड पर पब्लिक स्कूल में पढता है। 25 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ स्कूल के बाहर खडा था। तभी स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने छात्र को गोली मार दी। गोली हाथ में लगने से छात्र घायल हो गया। मौके पर आयी पुलिस ने घायल छात्र को उपचार केलिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मामले में तीन बाल अपचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने गोली मारने वाले बाल अपचारी को एटूजेड रोड से हिरासत में लिया है। उसके पास से तमंचा व मोबाइल बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...