मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- छात्र को गोली मारने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन बाल अपचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घायल छात्र का एक बाल अपचारी कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मोहल्ला जाट कालोनी में छात्र शोर्य रेशू विहार रोड स्थित पब्लिक स्कूल में पढता है। शुक्रवार दोपहर वह अपने साथियों के साथ स्कूल के बाहर खडा था। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और शौर्य पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि घायल छात्र केि पिता की तहरीर पर तीन बाल अपचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें से दो बाल अपचारी घायल छात्र के स्कूल में पढ़ते है और जिस बाल अपचारी ...