प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- कुंडा कोतवाली के कुटिया चौंसा गांव निवासी भारत लाल ने पुलिस को तहरीर दी। उसका 15 वर्षीय नाती आदित्य यादव पुत्र अनिल यादव 17 सितम्बर की सुबह करीब 9.30 बजे साइकिल से गया था। खेत से लौटते समय कुंडा की ओर से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाना भारत लाल की तहरीर पर पुलिस ने विवेक सैनी निवासी खजुरगांव लालगंज बैसवारा रायबरेली के खिलाफ पिक अप नम्बर के साथ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...