लखनऊ, दिसम्बर 1 -- अयोध्या रोड पर बीबीडी इलाके में रेगुलेटर जुग्गौर के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार से ट्रक चेसिस लेकर जा रहे चालक ने साइकिल सवार छात्र शनि कनौजिया (15) को कुचल दिया। भागने के चक्कर में चालक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में शनि की मौत हो गई। कार सवार विधि और इंजीनियरिंग छात्र समेत ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जुग्गौर रेगुलेटर के पास सोमवार शाम ट्रक की चेचिस लेकर जा रहे चालक ने राकेश ने साइकिल सवार 10वीं के छात्र शनि को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में कार को भी ठोंक दिया। टक्कर से कार पलट गई। चीख-पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। बीबीडी थाने के दरोगा दिवाकर सरोज पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से घायल शनि कनौजिया और कार सवार...