गोपालगंज, अगस्त 28 -- भोरे, एक संवाददाता। एक किशोर छात्र को कमरे में बंद कर मारपीट करते हुए एक लाख रुपए की मांग की गई। मामले में सिसई मौजे निवासी मंजेश मिश्रा व सीवान जिले के नौतन थाने के सुरवनिया गांव के अमन तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि सिसई उत्तर टोला के जनार्दन सिंह का पुत्र पिंटू सिंह शुक्रवार को पढ़ाई करने सिसई बाजार जा रहा था। इसी दौरान आरोपितों ने उसे जबरन ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर पर फोन पर एक लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई, जिससे उसका हाथ टूट गया। किसी तरह भाग कर वह थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...