फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- शिकोहाबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को उसके सहयोगियों ने ही मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। छात्र को गम्भीर अवस्था मे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ध्रुव पुत्र नेपाल सिंह निवासी कंथरी नगर के एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। छात्र सुबह अपने गांव से स्कूल के लिए आ रहा था। तभी पालीवाल चौराहा पर किसी बात को लेकर छात्र का अपने कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों से विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। छात्र आपस में ही भिड़ गए। छात्र को उसके साथी छात्रों ने जमीन पर गिरा गिराकर बेल्ट आदि से पीटा जिससे वह घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...