रांची, सितम्बर 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के हरहंजी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक छात्र को पैरालिसिस का अटैक आ गया। बताया जाता है कि हरहंजी गांव के 15 वर्षीय छात्र अंकित नायक को शनिवार को क्लास में तेज बुखार आ गया। इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने पैरासिटामोल की दवा दी। लेकिन अंकित का बुखार कम नहीं हुआ। इसके बाद उसके दोस्त सूरज गोप और चचेरे भाई सूरज नायक इलाज के लिए अंकित सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ अपराजिता ने जांच के बाद बताया कि छात्र को पैरालिसिस का अटैक आया है। वहीं स्वास्थ्य सहिया सह पंचायत समिति सदस्य राखी भगत ने अपनी सूझबूझ से स्वजनों से छात्र का पैर-हाथ पर मालिश कराया और सिर पर पट्टी देकर उसे राहत प्रदान की। इसके बाद छात्र को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं अंकित की मां गु...