बाराबंकी, सितम्बर 28 -- सतरिख। कस्बा सतरिख क्षेत्र के करौंदी खुर्द गांव निवासी मोहम्मद इसरार ने अपने 14 वर्षीय पुत्र उमर की शिक्षक द्वारा की गई पिटाई को लेकर थाने में तहरीर दी है। परिजनों के मुताबिक कक्षा 10 के छात्र उमर तीन दिन पूर्व जनपद इंटर कॉलेज हरख पढ़ने गया था। इसी दौरान अध्यापक रविन्द्र राय ने छात्र से सवाल पूछा जिसका जवाब वह नहीं दे सका। आरोप है कि इससे अध्यापक नाराज होकर गाली-गलौज करते हुए छात्र की पिटाई करने लगे। परिजनों का आरोप है कि अध्यापक ने डंडे, थप्पड़ व लात-घूंसों से बच्चे को इतना मारा कि उसके दाहिने हाथ में काफी चोट आई साथ ही पैर और पेट पर भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन स्थानीय लोग छात्र को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया। फिलहाल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित के पिता ने सतरिख थाने में तहरीर देक...