हापुड़, अगस्त 26 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता रोड स्थित स्कूल में शिक्षिका समेत तीन शिक्षकों पर कक्षा छह के छात्र को कमरे में बंदकर मारपीट करने का आरोप लगा है। छात्र ने पिटाई की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। छात्र के पिता ने थाने में एक महिला अध्यापिका समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि उनका पुत्र अंकुश बछलौता रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। सोमवार को अंकुश स्कूल गया था। उसके पुत्र को एक महिला शिक्षिका समेत तीन शिक्षकों ने कमरे में बंद कर लिया और डंडे से पीटा। पुत्र के शरीर पर चोटों के निशान हैं। अंकुश ने घर आने पर उन्हें घटना के बारे में बताया। इस पर वह अपने पुत्र को साथ लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। सीओ जितेंद्र कुमा...