मऊ, जुलाई 17 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेवादा में बीते 12 जुलाई को तीन बजे दिन में एक छात्र पर मनबढ़ों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब छात्र विद्यालय से घर लौट रहा था। घायल छात्र के चाचा ने कुल पांच लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मधुबन थाना के पीछे रहने वाले बृजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जुलाई की दोपहर उनका भतीजा उदय प्रताप साहनी विद्यालय से लौट रहा था। रास्ते में मोहल्ला नेवादा के पास पांच लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में एक आरोपी की पहचान आर्यन राजभर पुत्र महेंद्र राजभर, निवासी गंगऊपुर के रूप में हुई है। बाकी आरो...