बिजनौर, अक्टूबर 10 -- तीन दिन पूर्व नगर में कोचिंग संस्थान में पढ़ने आए छात्र तेजपाल सिंह के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित छह आरोपिय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी तेजपाल पुत्र ब्रजपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई में आरोप लगाते हुए बताया की 8 अक्टूबर 2025 को नगर के गोयली मार्ग पर स्थित कोचिंग संस्थान पर आया था। कोचिंग करने के बाद जब बाहर निकला तो आरोपी सचिन निवासी मुढ़ाल हीमपुर दीपा, विवेक कुमार निवासी मझौला गुर्जर शिवाला कला व अन्य चार साथियों के मिलकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित छात्र तेजपाल की तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...