शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- सेहरामऊ थाना क्षेत्र में एक छात्र को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा बंजर के निवासी राजेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उनका पुत्र शेयक बाबू मंगलवार शाम साढ़े चार बजे पड़ोस के गांव भरगवा जा रहा था, तभी रास्ते में कुतवापुर पश्चिमी और इटौरा के शोभित, सौरभ, पिंटू और अभय प्रताप ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। राजेश ने बताया कि मारपीट के साथ ही उनके बेटे को जातिसूचक शब्दों से गाली भी दी गई। घटना का वीडियो भी मौजूद है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र पर बेरहमी से हमला किया जा रहा है और उसे लगातार गाली दी जा रही है। थानाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा कि मामला गंभीर है और ...