नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तीन युवकों ने मंगलवार को सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 के पास कार में बैठे बीएससी के छात्र को बाहर निकालकर मारपीट की। लहूलुहान करने के बाद आरोपी उसको अस्पताल के बाहर फेंककर चले गए। छात्र का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में सेक्टर-126 थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफकेस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रोहिणी निवासी हन्नी माथुर ने बताया कि वह एमिटी विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। वह मंगलवार को दोस्त मनीत चोपड़ा के साथ विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 के पास अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान पूर्व के परिचित आर्यन मावी, विषेष तीरण और क्रिश तंवर आए। मामूली कहासुनी होने पर तीनों ने हन्नी को गाड़ी से बाहर निकाला और मारपीट कर अपन...