देहरादून, दिसम्बर 12 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। छात्र के लैपटॉप चोरी होने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने डेढ़ महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है। घटना के तत्काल बाद पीड़ित ने पुलिस को लाइब्रेरी का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मूलरूप से चौरास, टिहरी निवासी शिवम थपलियाल हाल में शास्त्रीपुरम, आमवाला, रायपुर में किराये पर रहते हैं। वह देवभूमि लाइब्रेरी दशमेश विहार, रायपुर में पढ़ाई के लिए जाते हैं। बताया कि बीते 27 अक्तूबर को लाइब्रेरी से उनका लैपटॉप चोरी किया गया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज देते हुए शिवम ने अगले दिन रायपुर थाने में शिकायत की। शिवम ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही। हालांकि, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कराने के बजाए टाल दिया। इसके बाद पर...