बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। आजाद नगर निवासी सौरभ गुप्ता ने डीआईओएस से शिकायत की है। डीआईओएस ने राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर की प्रधानाध्यापिका को प्रकरण की जांच दी है। सौरभ का कहना है कि बेटे ने इंटर के पेपर दिए थे। इसमें उसकी कंपार्टमेंट आई थी। उसके बाद उसने कंपार्टमेंट के पेपर दिए। इसमें वह फेल हो गया। जब उसे दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने गया तो वह यू डायस पोर्टल पर पास दिख रहा था। इस कारण उसका इंटर में दुबारा से प्रवेश नहीं हुआ। जबकि सीबीएसई की मार्कशीट में बच्चा फेल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...