बरेली, नवम्बर 10 -- टाइम कोचिंग के संचालकों ने फीस वसूलने के बाद भी नियमित पढ़ाई नहीं कराई। छात्र के पिता ने इसकी शिकायत कर फीस वापस मांगी तो टालमटोल की गई। इस मामले में कोचिंग संचालक और काउंसलर के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिवकुंज बानखाना निवासी आशीष गुप्ता के मुताबिक उनका बेटा 12वीं का छात्र है। उसने राजेंद्रनगर में डीडीपुरम चौराहे पर स्थित टाइम कोचिंग में आईपीएम की तैयारी के लिए प्रवेश लिया। इस कोर्स के लिए निर्धारित 42 हजार और अप्लाइड मैथ्स के लिए आठ हजार मिलाकर कुल 50 हजार रुपये उन्होंने कोचिंग को भुगतान कर दिया। मगर कोचिंग संचालक वरुण पांडेय द्वारा शुरुआत से कक्षाएं अनियमित रूप से संचालित की गईं। शुरुआती सप्ताह में सिर्फ दो दिन क्लास लगी।Rs. नये सेंटर के निर्माण के चलते भी बंद रही पढ़ाई आशीष गुप्ता का आरोप है ...