अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या संवाददाता। राजर्षि दशरथ स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े एक मामले में फोन रिकार्डिंग के आधार पर एक डीएमएलटी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट मेडिकल कालेज के पैथालाजी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने अयोध्या कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजर्षि दशरथ स्वायत्तशासी चिकित्सा महाविद्यालय के पैथालाजी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ.पारस खरबंदा का कहना है कि महाविद्यालय से जुड़े एक मामले की जांच के लिए वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गए थे। जांच समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सीएमओ कार्यालय के लिपिक विवेक कुमार सिंह की ओर से एक फोन टेप सुनवाया गया,जिसमें शैक्षिक सत्र 2023-24 का डीएमएलटी का छात्र पूराकलंदर थाना क्षेत्र के उसरु का रहने वाला अवनीश कुमार पुत्र ...