मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे स्नातक के छात्र मनीष कुमार के कमरे से अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल और 19 हजार रुपये चुरा लिये। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि मनीष एक साल से यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। चोरी हुई रकम ट्यूशन टीचर को देने के लिए घर से मंगाई थी। छात्र ने बताया कि सुबह उठने पर कमरे का दरवाजा खुला मिला और अलमारी से नकदी व मोबाइल गायब थे। इस संबंध में पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...