प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या से नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि वह रविवार को विद्यालय में अपना इंटरमीडिएट की परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने गया था। प्रिंसिपल और शिक्षकों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आहत होकर उसने आत्महत्या की। छात्र नेताओं ने घटना की जांच करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सुधांशु रंजन मिश्र, शुभम मिश्र, शिवांश श्रीवास्तव, आयुष दुबे, प्रांजल श्रीवास्तव, नमन श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, वैभव, सुशांत रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...