रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा, संवाददाता। छात्र के आंख में पेन घोपने के मामले में मंगलवार को कोतवाली में छात्र के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। वह स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज न होने से आक्रोशित थे। हालांकि इसके बाद स्कूल प्रबंधन व परिजनों में वार्ता हुई। अब दोबारा बुधवार को फिर से वार्ता होगी। मंगलवार को आंख में पेन घोपने के मामले में छात्र मिहीर राणा के परिजन कोतवाली पहुंचे और घेराव कर हंगामा कर दिया। परिजनों के साथ उनके समर्थन में भीड़ कोतवाली में जमा हो गई। छात्र के परिजन स्कूल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि स्कूल ने घटना होने के बाद उन्हें सूचित नहीं किया और बच्चे को लेकर इधर-उधर भागते रहे। उन्हें तब सूचना दी गई जब यहां इलाज के लिए डॉक्टरों ने मना कर दिया और बड़े अस्पताल ले जाने की स...