बदायूं, दिसम्बर 9 -- बिसौली। नगर में दो घंटे तक हाई बोल्टेज ड्रामा चला। एक छात्र के दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। जब छात्र और उसके दोस्त वापस आ गए तो पुलिस ने चैन की सांस ली। इस घटना की नगर में काफी चर्चा रही। नगर के मोहल्ला कुम्हारान गली निवासी चौधरी का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल संविलियन विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। अनमोल और उसके ग्राम नबीगंज निवासी साथियों का स्कूल में साइकिल खड़ी करने को लेकर नगर के मुहल्ला गदरपुरा निवासी सहपाठियों से विवाद हो गया। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अनमोल और उसके साथी एक कार में बैठकर मोहल्ला गदरपुरा पहुंच गए। उनके साथ ग्राम नबीगंज निवासी छात्र आसिफ के पिता राशीद भी थे, जो वैन चला रहे थे। उधर जब अनमोल घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने तलाश शुरू की। उन्हें जानकारी मिली कि कुछ लोग अनमोल को ...