प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र कर्नलगंज निवासी यश कुमार पटेल के अपहरण का मास्टरमाइंड हिमांशु सिंह उर्फ उत्कर्ष आदतन अपराधी है। दरोगा का यह पुत्र चार वर्ष पूर्व नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप के मामले में जेल जा चुका है। वाराणसी के सिहोरवा राजा तालाब निवासी हिमांशु सिंह का परिवार टैगोर टाउन स्थित चिल्ड्रेन हास्पिटल कॉलोनी में रहता है। उसके पिता पुलिस विभाग में दरोगा हैं और वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं। छात्र के अपहरण मामले के विवेचक एनी बेसेंट चौकी प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिमांशु और उसका छोटा भाई सीएवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। 22 वर्षीय हिमांशु 2020 में कर्नलगंज इलाके में नाबालिग दलित लड़की से हुए गैंगरेप के मामले में नामजद हुआ था। तब वह लगभग नौ माह तक ज...