कानपुर, अक्टूबर 30 -- स्कूल से लौटने समय वैन सवारों ने किया था अगवा परिजन अपनी बात पर कायम, दहशत में है परिवार कानपुर, संवाददाता। किदवई नगर में स्कूल से घर लौट रहे पांचवीं के छात्र को अगवा करने के मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग नहीं लगा सकी। साथ ही अब पुलिस अपहरण की बात को ही नकार रही है। पुलिस के मुताबिक, छात्र ने स्कूल से घर लौटने में देरी होने के चलते अपने अपहरण होने की झूठी कहानी रची थी। हालांकि छात्र और उसके परिजन अभी भी अपनी बात पर डटे हैं। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में खौफ है। गोविंद नगर के डीबीएस कालेज के पास कच्ची बस्ती में रहने वाले ट्रक चालक जितेंद्र सिंह का 12 वर्षीय बेटा कुनाल निरालानगर के स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। गुरुवार दोपहर छुट्टी के बाद कुनाल पैदल घर जा रहा था, निराला नगर स्थित बैंक ऑफ ब...