कोटद्वार, अक्टूबर 10 -- भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के बी. सी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को विवि के कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष विकास पाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रियांशु बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता रहा था। इसी प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ। वहीं छात्र की इस उपलब्धि पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. पी एस राणा, चेयरमैन डा. अनिल सिंह, वाइस चेयरपर्सशन डा. आशा सिंह व डा. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए शानदार उपलब्धि बताया।

हिंदी हिन्दुस्ता...