जहानाबाद, मई 30 -- छापेमारी में एक कट्टा और गोली बरामद मखदुमपुर, निज संवाददाता मखदुमपुर थाने की पुलिस को हत्या मामले का उदभेदन करने में सफलता मिली है। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर के छात्र बबलू कुमार की हत्या पिछले महीने गोली मारकर कर दी गई थी, जब वह शाम को लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौट रहा था। इस मामले में उसके पिता के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से पुलिस ने गहन जांच पड़ताल की जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य अपराधी राहुल कुमार जो धवल बिगहा परस बिगहा थाने का रहने वाला है। उसने ही गोली मारी थी। हत्या में शामिल दूसरा अपराधी डब्लू कुमार है जो गंगासागर गांव का रहने वाला है, इसी के पास से एक दे...