जहानाबाद, मई 30 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। मखदुमपुर थाने की पुलिस को हत्या मामले का उदभेदन करने में सफलता मिली है। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर के छात्र बबलू कुमार की हत्या पिछले महीने गोली मारकर कर दी गई थी, जब वह शाम को लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौट रहा था। इस मामले में उसके पिता के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से पुलिस ने गहन जांच पड़ताल की जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तारी की सूचना मिली है। उन लोगों के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। अभी जो जानकारी प्राप्त हो रही है हत्या गांव के ही एक आदमी ने करवाई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि विस्तृत जानकारी शनिवार को वरीय पदाधिकारी के द्वारा दी जाएगी ।

हिंदी हिन...