जहानाबाद, मई 31 -- पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित तीन अपराधियों को दबोचा, एक देसी कट्टा, कारतूस, चार मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल बाइक किया बरामद 25 अप्रैल को लाइब्रेरी से लौटने के क्रम में छात्र की गयी थी हत्या अज्ञात एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस को मिली सफलता मखदुमपुर ,निज संवाददाता। लाइब्रेरी से लौट रहे छात्र की हत्या के लिए पड़ोसी ने तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसका खुलासा एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया। एसपी ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर गांव के छात्र बबलू कुमार (वर्ष 19) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अज्ञात केस दर्ज हुआ था। जिसके कारण अपराधियों को पकड़ा मुश्किल था। लेकिन एसडीपीओ संजीत कुमार के देखरेख में मखदुमपुर और उमता धरनई थाने की पुलिस गंभीरता से अनुसंधान...